शीघ्र लांच किया जाएगा ‘‘शक्ति एलर्ट’’ एप”:- पी.सी.शर्मा

शीघ्र लांच किया जाएगा ‘‘शक्ति एलर्ट’’ एप”:- पी.सी.शर्मा

भोपाल:- जनसंपर्क तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिये शीघ्र ही “शक्ति एलर्ट” एप लांच किया जाएगा। यह एप विकसित देशों में अपनाई जा रही एडवांस टेक्नालॉजी से लैस रहेगा। श्री शर्मा मंत्रालय में आयोजित महिला आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की पक्षधर है। महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में महिलाओं को भी जागरूक रहकर आगे बढ़ना होगा। श्री शर्मा ने थाना स्तर पर भी महिला आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया।
महिला आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर को पूर्व मंत्री श्री मुकेश नायक और कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुधीर नायक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री शैलेश सिंह, कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री वीरेन्द्र खोंगल, कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी श्री चन्द्रशेखर परसाई और श्री अनिल वाजपेयी भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )