राप्रसे के 94 अधिकारियों को मिली क्रमोन्नति।

राप्रसे के 94 अधिकारियों को मिली क्रमोन्नति।

भोपाल:-  सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की पहल पर  प्रदेश में पहली बार राज्य प्रशासनिक सेवा के 94 अधिकारियों को अधिसमय/ वरिष्ठ प्रवर श्रेणी/ प्रवर श्रेणी/ वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में क्रमोन्नति प्रदान की गई है। मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने वचन-पत्र अनुसार एक साथ इतनी अधिक क्रमोन्नतियों को स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय शासकीय कर्मियों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है। विभागीय चयन समिति द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के 1999 बैच के 5, 2000 बैच के 3, 2001 बैच के 7,  2002 बैच के 13, 2005 बैच के एक,  2008 बैच के 15, 2009 बैच के 5, 2013 और 2014 बैच के 44 अधिकारियों को क्रमोन्नति प्रदान की गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )