6 नवम्बर को दुबई में एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ।

6 नवम्बर को दुबई में एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ।

भोपाल:- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ दुबई में एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होंगे। फोरम का आयोजन 6 नवंबर को दुबई में शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान के संरक्षण में हो रहा है। वे संयुक्त अरब अमीरात में केबिनेट मेंबर और टॉलरेन्स मंत्री हैं। आयोजन में यूएई के आर्थिक मंत्रालय और एशिया बिजनेस लीडरशिप फोरम के बीच संयुक्त भागीदारी है।

इस फोरम में बिजनेस लीडर्स के बीच वार्तालाप होगा। बिजनेस लीडर अवार्ड दिया जाएगा और बिजनेस लीडरशिप मैगजीन का विमोचन होगा। फोरम का नेटवर्क संयुक्त अरब अमीरात के अलावा पूरे विश्व में फैला हुआ है जिसका संचयी राजस्व 900 बिलियन डॉलर से अधिक है। अपने 12 वर्षों के इतिहास में फोरम पहली बार अतिथि देश “भारत” को यह आयोजन समर्पित कर रहा है। यह आयोजन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर, जो विश्व के लिए शांति के और अहिंसा के प्रतीक हैं, हो रहा है। यह अवसर शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान को भी उनके 101वें जन्म-दिन पर समर्पित है।

एशियन बिजनेस फोरम लीडरशिप अवार्ड एक वैश्विक आयोजन है। इसके माध्यम से विश्व के प्रमुख उद्योगपतियों और नीति निर्धारकों को एक मंच उपलब्ध कराया जाता है जहाँ उद्योग क्षेत्र में नई संभावनाओं पर विचार किया जा सके और एशिया की अर्थ-व्यवस्था की ताकत को दुनिया के सामने लाया जा सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )