साँची ब्रॉण्ड की मिठाइयों एवं दुग्ध पदार्थों की उपलब्धता

साँची ब्रॉण्ड की मिठाइयों एवं दुग्ध पदार्थों की उपलब्धता

भोपाल:- एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से सम्बद्ध सहकारी दुग्ध संघों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखण्ड द्वारा पैक्ड दूध के अतिरिक्त ‘साँची” ब्रॉण्ड से मिठाइयाँ, घी एवं अन्य दुग्ध उत्पादों का अपने संयंत्र में निर्माण कर पूरे प्रदेश में पार्लरों/बूथ-एजेंसियों के माध्यम से आम उपभोक्ताओं के लिये विक्रय किया जाता है। प्रबंध संचालक, एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने बताया है कि दीपावली के अवसर पर साँची ब्रॉण्ड की मिठाइयों का एक किलोग्राम का कॉम्बो पैक  तैयार किया गया है। इस कॉम्बो पैक में पेड़ा, मिल्क केक एवं नारियल बर्फी है। दीपावली के पावन पर्व पर आम उपभोक्ताओं को ‘साँची” की मिठाइयाँ- नारियल बर्फी, गुलाब-जामुन, मिल्क केक, पेड़ा, रसगुल्ला आदि के साथ-साथ अन्य दुग्ध उत्पाद जैसे दही, श्रीखण्ड, मठा, मावा, घी और टेबल बटर सरलता से उपलब्ध कराने के लिये दुग्ध संघों द्वारा उनके कार्यक्षेत्र के पार्लरों एवं एजेंसियों में माँग अनुसार स्टॉक उपलब्ध कराया जा रहा है।

भोपाल शहर में आईएसबीटी के पास स्थित एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के कार्यालय के मेन गेट पर स्थापित आदर्श साँची पार्लर एवं भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, हबीबगंज के पास स्थित कार्यालय के मेन गेट पर स्थापित आदर्श साँची पार्लर के साथ-साथ शहर में स्थापित अन्य पार्लर दिनांक 01-11-2018 से 15-11-2018 के मध्य, सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक साँची उत्पादों के विक्रय के लिये खुले रहेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )