कमजोर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए:-  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

कमजोर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए:- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

भोपाल:- मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने कहा है कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर हमारी सच्ची श्रद्धाँजलि यही होगी कि हम गरीब लोगों के उत्थान के लिए संकल्प की भावना से काम करें। श्री कमल नाथ आज प्रशासन अकादमी में ‘मध्यप्रदेश वन मित्र पोर्टल’ और ‘मुख्यमंत्री मदद योजना’ का शुभारंभ कर रहे थे। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि बापू ने हमेशा उन लोगों की मदद की, जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद थे। इनको हमेशा आगे आने के अवसर मिले और सम्मानित जीवन जीने का वातावरण समाज में बने, इस दिशा में वे हमेशा प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी के विचारों के आधार पर हम समाज का निर्माण करना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें अंतिम व्यक्ति की भलाई को प्राथमिकता देना होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश वन मित्र पोर्टल’ और ‘मुख्यमंत्री मदद योजना’ हमने समाज के सबसे पिछड़े लोगों को उनका अधिकार और संबल देने के लिए बनाई है। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी छात्रावासों में गाँधी स्तंभ बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इन वर्गों के बीच में गाँधी जी का व्यक्तित्व और कृतित्व पहुंचे, यह हमारा कर्त्तव्य है।

मंत्री श्री मरकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री मदद योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार आदिवासी परिवारों को सामाजिक कार्यों के लिए 50 किलो एवं एक क्विंटल खाद्यान्न देने की घोषणा की गई थी। यह योजना भी आज से प्रारंभ की जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )