सरकार ने संतों को भिजवाया जेल : कमलनाथ

सरकार ने संतों को भिजवाया जेल : कमलनाथ

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को साधु-संत विरोधी बताते हुए आरोप लगाया है कि सरकार ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे संतों को जेल भिजवा दिया। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा है कि सरकार ने भोपाल में अपनी जायज मांगों को लेकर कई बार उनसे मिलने आये, सड़कों पर बैठकर आंदोलन करते रहे साधु-संतों से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा, उन्हें जेल भिजवा दिया। शिवराज सिंह चौहान को अगर नर्मदा संरक्षण की इतनी चिंता है तो उन्होंने नर्मदा मंत्रालय बनाने की मांग क्यों पूरी नहीं की। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल शाम एक संत सभा आयोजित हुई थी, जिसमें श्री चौहान भी शामिल हुए थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )