विधुत चोरी के 808 प्रकरण दर्ज, 63 लाख से अधिक की बिलिंग, 18 लाख से अधिक की वसूली!

भोपाल:- मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत चोरी के 808 प्रकरण दर्ज कर 63 लाख से अधिक की बिलिंग सहित 18 लाख से अधिक की वसूली की गई! कंपनी ने बताया कि विजिलेंस बिलिंग पोर्टल पर पारितोषिक योजना में सूचनाकर्ता द्वारा विद्युत चोरी एवं अन्य अनियमितताओं से संबंधित गोपनीय सूचना दिये जाने की ऑनलाईन व्यवस्था की गयी है।

 ऑनलाइन पोर्टल के इन्फ्रार्मर सेक्शन में विद्युत की चोरी तथा अनियमितता की सूचना किसी व्यक्ति अथवा उपभोक्ता के अलावा आउटसोर्स कर्मी द्वारा भी दी जा सकती है। इसके लिए सूचना दिये जाने के बाद की गई जांच में पायी गयी चोरी अथवा अनियमितता के आधार पर बिल की गयी राशि के पूर्ण भुगतान प्राप्त हो जाने पर संबंधित सूचनाकर्ता एवं संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्धारित पारितोषिक दिया जाता है। कंपनी ने बताया कि योजना में प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिये कंपनी के पोर्टल पर 20 जनवरी 2025 तक की स्थिति में कुल 808 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इसमें से जांच के बाद 280 प्रकरणों में विद्युत चोरी या अन्य अनियमितता पायी गई है। जिनके मौके पर पहुंचकर पंचनामें बनाये गये हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )