मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सुश्री मेघा परमार को बधाई दी

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सुश्री मेघा परमार को बधाई दी

भोपाल:- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने रूस के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट एल्ब्रस पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी सुश्री मेघा परमार को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनके हर प्रयास को पूरा सहयोग प्रदान करेगी। सुश्री मेघा परमार ने आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की निवासी सुश्री मेघा परमार ने 18 हजार 510.44 फीट ऊँचे माउंट एल्ब्रस पर्वत पर पहुँचकर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया। महिला बाल विकास विभाग ने सुश्री मेघा परमार को “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। सुश्री परमार पूर्व में विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह प्राप्त कर चुकी हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एवं मंत्रि-मंडल द्वारा 3 जून 2019 को सुश्री परमार को सम्मान प्रदान किया गया था।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )