शहीद सम्मान समारोह 14 अगस्त को

शहीद सम्मान समारोह 14 अगस्त को

भोपाल:- युद्ध – सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद या आतंकवादी गतिविधियों के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले मध्यप्रदेश के 5 वीर सपूतों के परिवारजनों को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 14 अगस्त को शहीद सम्मान दिवस पर सम्मानित करेगे।
कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े की अध्यक्षता में आज आयोजित होने वाले इस गरिमामय समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मिंटो हाल में होने वाले कार्यक्रम में सम्मान समारोह में वीर सपूतों के शौर्य को भी उल्लेखित किया जाएगा और शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मान पत्र भी सौंपा जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस ने बताया कि इस दौरान सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, मध्यप्रदेश पुलिस, सैनिक, एन.सी.सी. के केडिट भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में संस्कृति विभाग द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
मध्यप्रदेश के जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया उनमें सीआरपीएफ के आरक्षक श्री अश्विनी कुमार काछी कुदावल जबलपुर, हवलदार श्री हरीशचंद्र पाल भोपाल और श्री संदीप यादव देवास शामिल हैं। राज्य पुलिस बल के सहायक उपनिरीक्षक श्री देवचंद नागले छिंदवाड़ा और प्रधान आरक्षक श्री उमेश बाबू जाटव भिण्ड के परिवारजनों को शहीद सम्मान दिवस पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सम्मानित करेंगे।
शहीद सैनिकों को भोपाल में सम्मानजनक ढंग से ठहराने के अलावा आवागमन आदि की व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया। बैठक में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के अलावा जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, एनसीसी सहित कईं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )