औधोगिक क्रांति की दिशा में अहम कदम जी.आई.एस.-2025

भोपाल:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश तेजी से देश का एक प्रमुख औद्योगिक और निवेश स्थल बनने जा रहा है। हमारी निवेशक-अनुकूल नीतियों, विशाल औद्योगिक बुनियादी ढांचे और विभिन्न राज्यों से सम्पर्क की स्थिति से देश-विदेश के निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश के लिये तैयार हुए हैं। राज्य सरकार की सक्रिय पहल, औद्योगिक विकास को गति देने वाली योजनाए और निवेशकों को आकर्षित करने सिंगल-विंडो सिस्टम जैसी सुविधाओं से प्रदेश को एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की पहल हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमने वर्ष-2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसमें प्रमुख रूप से माह फरवरी 2025 में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में होने जा रही है। मध्यप्रदेश में 7-8 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से राज्य निवेशकों को अपने औद्योगिक और आर्थिक विकास का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करेगा। इस समिट में नए निवेश प्रस्तावों, औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार और रोजगार सृजन के अवसर मिलने से प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलेगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )