
एस पी ने किया लाइन हाजिर, पुलिस मुख्यालय ने किया तबादला!
भोपाल:- पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आदेश जारी कर उप निरिक्षक सहित दोनों आरक्षकों कों ग्वालियर से स्थानांतरण कर जिले से बाहर भेज दिया है!
गौरतलब है कि दिनांक 06/09/2024 को थाना इंदरगंज में आपसी विवाद को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर तीनों को लाइन हाजिर किया था, परन्तु आज उन्हें लाइन से उप निरिक्षक अतर सिंह कुशवाह को सीधी आरक्षक पुष्पेंद्र लोधी को मऊगंज एवं आरक्षक राम किशोर यादव को वडवाणी पदस्थ किया गया है!
CATEGORIES Uncategorized