60 करोड़ से अधिक की कर वसूली!

भोपाल :- नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा को प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में विशेष छूट शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष छूट के तहत प्रॉपर्टी टैक्स, जलकर और स्वच्छ भारत कर से संबंधित मामले निपटाए गए और आपसी सहमति से कर वसूली की गई। प्रदेश स्तर पर आयोजित शिविर में समस्त नगर निगमों ने कुल लगभग 56 करोड़ की राशि एकत्र की, वहीं नगर पालिकाओं ने कुल 2.5 करोड़ से अधिक की राशि अर्जित की और समस्त नगर परिषदों में कुल 02 करोड रुपए की राशि एकत्र की गई। इस तरह कुल लगभग 60 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एकत्र की गई। जिसमें सबसे अधिक इंदौर नगर निगम द्वारा 31 करोड रुपए, नगर निगम भोपाल द्वारा 11.50 करोड़ रुपए, जबलपुर नगर निगम द्वारा 04 करोड़ रुपए और ग्वालियर नगर निगम द्वारा 3.20 करोड़ रुपए कर वसूली की गई।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )