आचार संहिता उल्लंघन की 4292 शिकायत, सबसे ज्यादा ग्वालियर से!

भोपाल :-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  अनुपम राजन ने बताया है कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन  आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। नागरिकों से “सी-विजिल एप” पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। 16 मार्च से 2 मई तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 4292 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का  निराकरण कर दिया गया है।

श्री राजन ने बताया कि मुख्य रूप से ग्वालियर में 513, सागर में 327, दमोह में 303, उज्जैन में 267, मुरैना में 231, राजगढ़ में 192, इंदौर में 182, रीवा में 168, कटनी में 131, खरगौन में 124, सीहोर में 120, भोपाल में 110, छतरपुर में 109, नरसिंहपुर में 109, और सतना जिले में 105 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस प्रकार की शिकायतें मिली हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )