मतदाता जागरूकता का संदेश, विशाल कार रैली को दिखाईं हरी झंडी।।

मतदाता जागरूकता का संदेश, विशाल कार रैली को दिखाईं हरी झंडी।।

भोपाल:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  अनुपम राजन और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल  आशीष सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय एवं लायंस इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित विशाल कार रैली को लाल परेड मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाकर सभी से मतदान करने की अपील की।

 रैली में जिला स्वीप नोडल अधिकारी  ऋतुराज सिंह, एडीएम  हरेंद्र नारायण सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, लायंस इंटरनेशनल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  अनुपम राजन एवं कलेक्टर श्री सिंह ने विंटेज कार में सवार होकर रैली में भाग लिया और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )