मुख्य आयोजन की व्यवस्थाएं समयबद्ध सुनिश्चित करें – कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव

मुख्य आयोजन की व्यवस्थाएं समयबद्ध सुनिश्चित करें – कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव

भोपाल:-   स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मुख्य समारोह पूर्व परंपराओं का पालन करते हुए गरिमामय पूर्वक मनाया जायेगा। आयोजन की  व्यवस्था से जुड़े सभी विभाग पूरी सजगता तथा समय सीमा में उन्हें सौंपे गये कार्य पूर्ण करें। उक्ताशय के निर्देश भोपाल कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज मुख्य आयोजन की तैयारियों संबंधी समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में आई जी श्री योगेश देशमुख, कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े, डी आई जी श्री इरशाद वली,आयुक्त नगर निगम श्री विजय दत्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि समारोह स्थल पर आने वालों की संख्या का पूर्व आंकलन कर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और सभी तैयारियां वर्षा को ध्यान में रखते हुए की जाना आवश्यक है। कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन, लोक निर्माण, नगर निगम, चिकित्सा, विद्युत, विशेष सुरक्षा बल, पुलिस और जनसम्पर्क जैसे विभागों की इस आयोजन में महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि आगंतुकों को आगमन, बैठने का स्थान और कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की जाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
कमिश्नर ने 13 अगस्त को फायनल रिहर्सल के पूर्व संबंधित विभागीय अधिकारियों से स्थल निरीक्षण सहित कार्यपूर्णता की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सैनानी, 7वीं वाहिनी विभिन्न विभागों के मध्य समन्वयक का कार्य करेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )