47 करोड़ की लागत से होगा रतनगढ़ माता मंदिर का समग्र विकास।

47 करोड़ की लागत से होगा रतनगढ़ माता मंदिर का समग्र विकास।

ग्वालियर:- धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा माता रतनगढ़ मंदिर के समग्र विकास के लिए 47 करोड़ 34 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रथम चरण में लगभग पांच करोड़ रूपए की लागत से मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से मंदिर के विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया और कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। रतनगढ़ माता पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में सभी प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। निरीक्षण के अवसर पर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला  सहित हाउसिंग बोर्ड के अपर आयुक्त शैलेन्द्र शर्मा, अपर आयुक्त बी एल सोलंकी, उपायुक्त एन डी अहिरवार एवं कार्यपालन यंत्री ग्वालियर सुर्यकांत शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सभी कार्यों को दिवाली के अवसर पर लगने वाले मेले से पूर्व पूरा किया जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )