अवैध नामांतरण मामले में 5 पटवारी निलंबित।

अवैध नामांतरण मामले में 5 पटवारी निलंबित।

भोपाल:- हरदा जिला प्रशासन  द्वारा जिले की तहसील हरदा और हंडिया के 8 ग्रामों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की जमीन का अवैध नामांतरण के मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। जांच में हरदा तहसील के गांव सामरधा और हंडिया तहसील के गांव धनगांव, गडरपुरा सेठ, इडरवा, रेवापुर, नवरंगपुरा तथा जामली दमामी की 36.259 हेक्टेयर भूमि है। जांच में पाया गया है कि अजा/जजा वर्ग की जमीन का बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अन्य जाति के व्यक्तियों के नाम नामांतरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, हरदा द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर 5 पटवारियों कपिल प्रधान, दीपक राजपूत, जयंत जगैत, हरिराम कुमरे और आशीष मालवीय को निलंबित कर दिया गया है। 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )