लापरवाही पड़ सकती भारी, होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही:- परिवहन मंत्री

लापरवाही पड़ सकती भारी, होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही:- परिवहन मंत्री

भोपाल:-  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश भर में यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए औचक निरीक्षण कर सघन अभियान चलाया जाए। फिटनेस जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। परिवहन मंत्री  ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में गठित सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी की अनुशंसा के अनुपालन में जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। यात्री वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए औचक भौतिक निरीक्षण करें तथा किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ विधि अनुसार कार्यवाही करें। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि की गई कार्यवाही की जिलेवार रिपोर्ट 15 दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। प्रदेश में सुचारू यात्री परिवहन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )