तामील कराये गये 12 हजार 95 गैर जमानती वारंट।

तामील कराये गये 12 हजार 95 गैर जमानती वारंट।

भोपाल- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिये 12 हजार 95 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये हैं। इस दौरान 924 अवैध हथियार जब्त किये गये और एक लाख 57 हजार 121 शस्त्र थानों में जमा कराये गये तथा 27 हजार 310 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 9 लाख 63 हजार 682 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं, जिनमें से 9 लाख 34 हजार 120 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 7 लाख 66 हजार 840 प्रकरण पंजीबद्ध कर 7 लाख 54 हजार 697 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 1 लाख 96 हजार 842 प्रकरण पंजीबद्ध कर 1 लाख 79 हजार 423 प्रकरणों में कार्यावाही की गई। वाहनों के दुरूपयोग पर 4 हजार 77 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )