बाघ का शिकार करने वाले 5 आरोपी गिरफतार।

भोपाल:- पन्ना टाइगर रिजर्व में करंट से बाघ का शिकार करने वाले 5 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। सहायक वन संरक्षक वन्य प्राणी ने बताया  कि 3 जनवरी, 2023 को पन्ना टाइगर रिजर्व की किशनगढ़ बफर रेंज के वन क्षेत्र में बाघ एवं हायना मृत अवस्था में पाए गए थे। मध्यप्रदेश वन्य प्राणी मुख्यालय द्वारा स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश भोपाल को प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिवपुरी एवं स्थानीय अमले के द्वारा वन अपराध प्रकरण में योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए 8 जनवरी को छतरपुर जिले के ग्राम बसुधा थाना किशनगढ़ से 5 व्यक्तियों को अपनी अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर बाघ एवं हायना को करंट लगाकर मारना स्वीकार किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )