रोजगार मेला 284 विधार्थियों का चयन।

रोजगार मेला 284 विधार्थियों का चयन।

भोपाल:- स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना में रीवा के शासकीय रणमत सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को रोजगार मेले में पीजी एवं यूजी अंतिम वर्ष के 284 विद्यार्थियों का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया है। मेले में शामिल मारूति सुजुकी गुड़गांव गूगल पे, पेटीएम, बजाज एलायंस, एलआईसी एवं आई.सी.सी.आई. प्रोडेंशियल जैसी कंपनियों ने दस्तावेज एवं कॉउंसलिंग के आधार पर इन विद्याथिर्यों का चयन किया है। चयनित विद्यार्थियों को एक सप्ताह के भीतर कंपनी के हेडक्वार्टर बुलाया जाएगा। जहां उनके साक्षात्कार एवं कॉउंसलिंग के बाद दस्तावेजों का वैरीफिकेशन होगा। इसके बाद अंतिम रूप से चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए जायेंगे। महाविद्यालय में एक कॉउंसिल स्टॉल भी लगाया गया, जहां विशेषज्ञों द्वारा मेले में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि एवं संकाय के आधार पर केरियर मार्गदर्शन किया गया।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )