प्रत्याशियों की सूची के मामले में आप ने ली चुटकी

प्रत्याशियों की सूची के मामले में आप ने ली चुटकी

भोपाल। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच प्रत्याशियों की सूची जारी करने को लेकर मची खींचतान पर चुटकी लेते हुए  कहा कि ये सत्ता के लालची लोग हैं और प्रत्येक व्यक्ति खुद ही विधायक बनना चाहता है, इसलिए प्रत्याशी तय करने में पशोपेश में हैं। अग्रवाल ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेता महज सत्ता पाने की होड़ में शामिल हैं और इसीलिए चुनाव लड़ते हैं। आम जनता की दुख तकलीफों का इन्हें न तो कोई ज्ञान है और न ही उन्हें दूर करने की नीयत और इच्छाशक्ति इनके पास है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एकमात्र आप ही प्रदेश में ऐसी पार्टी है, जो व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। इसके लिए हमने लगातार प्रत्याशियों की घोषणा की है और अब तक 148 प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। इसके बावजूद किसी तरह का कोई विरोध सामने नहीं आया है। क्योंकि जो लोग बदलाव की लड़ाई लड़ते हैँ, उनमें एकता होती है।अंतिम समय में सीटों की घोषणा करने की मंशा से साफ है कि कांग्रेस और भाजपा के भीतर गुटबाजी जबर्दस्त है और इसी वजह से वह पहले से टिकट की घोषणा नहीं कर पा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )