
पीएनडीटी की बैठक सम्पन्न
भोपाल:- भोपाल जिले में स्थित अस्पतालों एवं प्राइवेट क्लिनिकों में स्थापित 242 अल्ट्रा साउंड मशीनों एवं सोनोग्राफी मशीनों का निरीक्षण समय समय पर आवश्यक रूप से किया जाये। इसके लिए जिन चिकित्सकों की तैनाती की गई है वह चिकित्सक इस कार्य में लापरवाही न बरतें। उक्ताशय के निर्देश आज कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने पीएनडीटी समिति की बैठक में दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. एन.यू. खान सहित पीएनडीटी समिति के सदस्य एवं संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
बैठक में पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक कालेज अस्पताल, मेडिसिटी अल्ट्रासाउंड विद्यानगर, भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर करोंद, एम.के.एस. मानकुंवर करणसिंह सोनोग्राफी चिकलोद रोड, डॉ. चौकसे सोनोग्राफी सेंटर बुधवारा, वात्सल्य क्लिनिक ग्रीनपार्क कालोनी डीआईजी बंगला भोपाल द्वारा सोनोग्राफी के नवीन पंजीयन के लिए अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों द्वारा पंजीयन की अनुमति प्रदान की गई।
बैठक में पीएनडीटी एक्ट के तहत 14 सोनोग्राफी सेंटर्स के पंजीयन नवीनीकरण को भी सदस्यों द्वारा नवीनीकरण प्रदान करने एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में डॉ. खाड़े ने ऑनबोर्ड पंजीयन के लिए लंबित आवेदनों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने पीएनडीटी के लिए गठित दलों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए कहा, जिससे निरीक्षण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।