4 करोड़ रुपए की लागत से बन रही खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला का निरीक्षण।

4 करोड़ रुपए की लागत से बन रही खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला का निरीक्षण।

भोपाल:- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने  इंदौर के तलावली चांदा में निर्माणाधीन खाद्य एवं औषधि प्रशिक्षण प्रयोगशाला भवन का निरीक्षण किया। प्रयोगशाला का निर्माण 4 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर फरवरी 2023 के अंत तक शुरू करने के निर्देश दिए।

मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रयोगशाला खाद्य पदार्थों के तत्काल परीक्षण में उपयोगी साबित होगी। इसमें अत्याधुनिक उपकरण रहेंगे। इंदौर समेत उज्जैन संभाग के मिलावट संबंधी नमूनों के तत्काल परीक्षण की सुविधा मिलेगी। मंत्री डॉ. चौधरी ने प्रयोगशाला में एयर कंडीशनर एवं फर्नीचर के लिए अलग से एक करोड़ 75 लाख रूपये जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मिलावट के खिलाफ कठोर कार्यवाही के प्रावधान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  की सरकार द्वारा किए गए हैं। लोगों को शुद्ध खानपान एवं खाद्य सामग्री मुहैया हो इसके तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )