
लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्धेनजर शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित
भोपाल:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने लोकसभा निर्वाचन 2019 से संबंधित कार्य के महत्व को देखते हुए जिले में कार्यरत समस्त शासकीय सेवकों के किसी भी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। अब समस्त प्रकार के अवकाश निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति से ही स्वीकृत किए जाएंगें। समस्त शासकीय सेवक अपने मुख्यालय पर अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे तथा सार्वजनिक अवकाशों में भी कार्यालय खुले रहेंगे। ऐसे शासकीय सेवक जो आचार संहिता प्रारंभ होने के पूर्व से ही अवकाश पर हैं उनके प्रकरण जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने एवं जो कर्मचारी मेडिकल अवकाश पर हैं उनके अवकाश मेडिकल बोर्ड की स्वीकृति के उपरांत ही मान्य किए जाने के आदेश दिए गए हैं। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
CATEGORIES भोपाल