नर्सिंग होमो में अग्नि शमन एवं फायर एनओसी को लेकर मुख्यमंत्री से मिले नर्सिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधि।

नर्सिंग होमो में अग्नि शमन एवं फायर एनओसी को लेकर मुख्यमंत्री से मिले नर्सिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधि।

भोपाल:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने निवास कार्यालय में मुलाकात कर, एसोसिएशन ने नर्सिंग होम्स में अग्नि सुरक्षा उपाय करने और फायर एनओसी की व्यवस्था के संबंध में अपनी बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक मुड़वारा जिला कटनी  संदीप जायसवाल सहित एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमेश शारदा, सचिव डॉ. संजय गुप्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. आलोक सहाय, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. राहुल खरे और डॉ. अमित साहू उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )