बिजली की ट्रिपिंग कम से कम करने के निर्देश:- ऊर्जा मंत्री

बिजली की ट्रिपिंग कम से कम करने के निर्देश:- ऊर्जा मंत्री

भोपाल:-  मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के फील्ड में तैनात इंजीनियर अपने कार्यक्षेत्र के फीडर्स पर न्यूनतम ट्रिपिंग सुनिश्चित करें, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को कम से कम व्यवधान के साथ विद्युत  आपूर्ति की जा सके।  मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ईस्ट जोन के कार्यपालन अभियंता  एवं उच्च अधिकारियों की बैठक में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने यह निर्देश दिए। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री  प्रद्युमन सिंह तोमर ने बिजली की ट्रिपिंग कम से कम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इंजीनियर सुनील तिवारी ने कहा  कि हर ट्रिपिंग का गहन अन्वेषण किया जाए, जिससे त्रुटि के कारणों का निराकरण समय पर किया जा सके।  उन्होंने कहा कि लोड सीजन के लिए  अभी से तैयारियां कर ट्रांसफार्मर्स और लाइनों की क्षमता बढ़ोतरी एवं रखरखाव के कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )