सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी, महाअभियान 28 जुलाई से 15 अगस्त तक।

सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी, महाअभियान 28 जुलाई से 15 अगस्त तक।

भोपाल:- राज्य शासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम में शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों और स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक प्रदेशव्यापी पौधारोपण महाअभियान चलाया जाएगा। अपर सचिव पर्यावरण एवं कार्यपालन संचालक एप्को श्रीमन शुक्ला द्वारा क्रियान्वयन के संबंध में सभी कलेक्टरों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। कलेक्टरों से कहा गया है कि अभियान के सफल संचालन के लिए पूर्व में संचालित महाअभियान की तर्ज़ पर कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी स्टेक होल्डर्स को शामिल कर जिला स्तरीय समिति का गठन करें। समिति 28 जुलाई से 15 अगस्त तक पौधारोपण अभियान का सतत् समन्वय, अनुश्रवण और मॉनिटरिंग करते हुए जन भागीदारी सुनिश्चित करेगी। समिति द्वारा अंकुर कार्यक्रम की समीक्षा भी की जाएगी।

मध्यप्रदेश  के सभी शासकीय कार्यालय भवन, सार्वजनिक उपक्रम, औद्योगिक प्रतिष्ठान, निगम मंडल के कार्यालयों के प्रांगण में पौधारोपण किया जा सकेगा। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, छात्रावास, पंचायत आदि के परिसरों के साथ उपलब्ध अन्य शासकीय एवं वन्य भूमि पर भी पौधारोपण किया जा सकेगा। पौधों की व्यवस्था संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा स्वयं की जायेगी। वन, उद्यानिकी और कृषि विभाग की नर्सरी में उपलब्ध पौधों का उपयोग प्रचलित नियमानुसार किया जाएगा। रोपित पौधों की सुरक्षा, सिंचाई एवं देखभाल की जिम्मेदारी पौधारोपण करने वाले संबंधित व्यक्ति, संगठन अथवा शासकीय संस्था की होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )