रुस्तम जी अवार्ड से नवाजा जाएगा उत्कृष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों को:- ग्रह मंत्री

रुस्तम जी अवार्ड से नवाजा जाएगा उत्कृष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों को:- ग्रह मंत्री

भोपाल:-  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश के 61 पुलिसकर्मियों को 3 श्रेणी में रुस्तम जी अवार्ड’ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियानों, आतंकवाद विरोधी गतिविधियों, साम्प्रदायिक तनाव और कानून व्यवस्थाओं की गंभीर परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने बताया कि सरकार ने उत्कृष्ट अधिकारी कर्मचारियों को रुस्तम जी अवार्ड’ पुन: प्रदान करने का निर्णय लिया है। पुरस्कार की परम विशिष्ट श्रेणी में 5 पुरस्कार 5-5 लाख रूपये, अति विशिष्ट श्रेणी में 6 पुरस्कार 2-2 लाख रूपये, विशिष्ट श्रेणी के 50-50 हजार रूपये के 50 पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जायेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )