अब तक 1153 गैर लायसेंसी हथियार एवं 41हजार 799 बल्क लीटर मदिरा जब्त।

अब तक 1153 गैर लायसेंसी हथियार एवं 41हजार 799 बल्क लीटर मदिरा जब्त।

भोपाल:- पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1153 गैर लाइसेंसी हथियार जप्त किए जा चुके हैं। प्रदेश में  2 लाख 57 हजार 813 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं।  सीआरपीसी में एक लाख 47 हजार 748 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। अभी तक 17 हजार 382 गैर जमानती वारंट की तामील की गई है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग  राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 25 जून 2022 तक प्रदेश में 41 हजार 799 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई है। जप्त  मदिरा का अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 66 लाख 19 हजार 787 रूपये है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )