फीडर ज्यादा फाल्ट हुए तो अधीक्षण यंत्री होंगे जिम्मेदार, गलती या लापरवाही पर कार्यवाही होगी:- प्रमुख सचिव

फीडर ज्यादा फाल्ट हुए तो अधीक्षण यंत्री होंगे जिम्मेदार, गलती या लापरवाही पर कार्यवाही होगी:- प्रमुख सचिव

भोपाल:-  किसी 11 केवी फीडर पर माह के दौरान शहरों में 5 बार से ज्यादा और गांवों में 10 से ज्यादा बार फाल्ट या अवरोध की स्थिति बनी, तो सीधे अधीक्षण यंत्री  जिम्मेदार होंगे। बिजली उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ सेवा देना, आपूर्ति निर्बाध देना और समय पर बिल राशि वसूलना प्रत्येक बिजली कर्मचारी और अधिकारी का लक्ष्य होना चाहिए। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने  पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी मुख्यालय में इंदौर एवं उज्जैन क्षेत्र के बिजली अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि फीडरो की इंडेक्सिंग पर सभी जिलों के अधिकारी अत्यंत गंभीरता से कार्य करें। एक जुलाई से मैं प्रदेश के सभी फीडर में चुनिंदा फीडरो की जानकारी लाइव देखूंगा। श्री दुबे ने निर्देश दिए कि फीडर की इंडेक्सिंग की जिम्मेदारी लाइनमैन, जेई, एई, डीई, एसई और संबंधित रीजन के सीई तक की होगी। इसके बारे में इनसे पूछा जाएगा, गलती या लापरवाही सामने आने पर कार्यवाही होगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि शहरों में आपूर्ति संबंधित उपभोक्ता शिकायत निवारण का लक्ष्य 1 घंटे एवं देहात में 3 घंटे होना चाहिए। उन्होंने पुराने, खराब मीटर समय पर बदलने, नए कनेक्शन समय पर प्रदान करने, विजिलेंस रिकवरी समय पर लक्ष्य बना कर करने,  आकलित खपत के बिलों से मुक्ति, आर.डी.एसएस के कार्य नियमानुसार करने, 10 किलो वाट से अधिक भार वाले सभी उपभोक्ताओं के यहां एएमआर करने,  सिंचाई कनेक्शन के संबंध में डीबीटी की सभी 15 जिलों में तैयारी करने और स्पेक माड्यूल हिसाब से मेंटेनेंस डाटा तैयार रखने के निर्देश दिए। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )