पेपर कटर से महिला पर हमला करने वाले अपराधी के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही।

पेपर कटर से महिला पर हमला करने वाले अपराधी के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही।

भोपाल:- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर भोपाल  अविनाश लवानिया और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर भोपाल  सचिन अतुलकर से महिला अपराध के दोषियों पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।  श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से हो, तथा आमजन को  कोई कष्ट न हो।  महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की नियमित समीक्षा की जाए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्व बच्चों को नशे की लत लगाकर अपराध में शामिल करते हैं। हाल ही में हुई घटना में कुख्यात बदमाश ने दो किशोरों को आपराधिक घटना घटित करने में अपने साथ शामिल किया। ऐसे मामलों में दोषियों को बिलकुल नहीं बख्शा जाए। कलेक्टर भोपाल ने बताया कि महिला पर पेपर कटर से हमला करने वाले अपराधी बादशाह बेग के विरूद्ध एन.एस.ए. में कार्यवाही की गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )