Homeभोपालसट्टा किंग के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, मुक्त कराई 4.20 करोड़ की शासकीय भूमि। PramodMay 16, 2022 2:17 pm 0 भोपाल:-(आनन्द जैन) जबलपुर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही में गोरखपुर तहसील के आदर्श नगर रामपुर में कुख्यात अपराधी सट्टा किंग सतीश सन पाल के अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में करीब 4 करोड़ 20 लाख रूपये की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई और लगभग 80 लाख रूपये के निर्माण को ध्वस्त किया गया।सतीश सन पाल द्वारा अपने आलीशान बंगले से लगी नाले एवं उसके आसपास की लगभग 6 हजार वर्ग फीट बेशकीमती शासकीय भूमि पर कब्जा कर बाउंड्री वाल और लॉन का निर्माण किया गया था, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। CATEGORIES भोपाल TAGS 6 हजार वर्ग फुट जमीन मुक्त कराईं। Share ThisAUTHORPramod