अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक सहित एक दर्जन कर्मचारी निलंबित।

अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक सहित एक दर्जन कर्मचारी निलंबित।

भोपाल:-  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विदिशा वृत्त अंतर्गत कॉलोनियों के बाह्य विद्युतीकरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन महाप्रबंधक व्ही.के.बघेल, उपमहाप्रबंधक  बी.एस.कुशवाह, रामपाल सिरसाटे,  एन.डी.स्वर्णकार, प्रबंधक शशांक शेखर पांडेय, सहायक प्रबंधक  संजय पौराणिक,  खुशाल कुमार अहिरवार एवं लाईन परिचारक  अवध प्रसाद धाकड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कार्यरत सब स्टेशन ऑपरेटर  रघुवीर सिंह राजपूत को सेवा से पृथक कर दिया गया है। वहीं रायसेन वृत्त की कॉलोनियों के बाह्य विद्युतीकरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन उपमहाप्रबंधक एस.के.गुप्ता,  जी.एल.सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक  गणेश शंकर मिश्रा ने सचेत किया है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि कंपनी में भृष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें। प्रबंध संचालक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कंपनी एवं उपभोक्ता सेवा संबंधी कार्य पूरी सजगता, ईमानदारी और पारदर्शिता से करें। उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है और उपभोक्ताओं से अन्याय एवं धोखाधडी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )