शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी:- मुख्यमंत्री

शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी:- मुख्यमंत्री

भोपाल:- मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीर में पदस्थ मध्यप्रदेश के सतना जिले के निवासी एसआई  शंकर प्रसाद पटेल की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया है।शहीद श्री पटेल भिलाई की थर्ड रिजर्व बटालियन में कार्यरत थे।  10 अप्रैल को उन्हें ड्यूटी पर कश्मीर भेजा गया था, वहां एक आतंकी हमले में 22 अप्रैल को वे शहीद हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद एसआई श्री पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके शौर्य को प्रणाम कर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहीद के परिवार के दु:ख और संकट की घड़ी में मध्यप्रदेश शासन उनके साथ है। शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि, परिवार से चर्चा कर एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने और ग्राम में शहीद की प्रतिमा लगाने का कार्य किया जाएगा। किसी एक संस्था का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाएगा। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )