90 प्रतिशत सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं जेनेरिक दवाएं:- डॉ चौधरी

90 प्रतिशत सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं जेनेरिक दवाएं:- डॉ चौधरी

भोपाल:-  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों के रूप में कमजोर और गरीब नागरिकों के लिए जीवनरक्षक सौगात मिली है। जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध दवाइयां विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप और उत्तम गुणवत्ता की होती है। साथ ही दवाइयां बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग महंगी दवाइयों से परेशान नहीं हो, उन्हें सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र योजना संचालित हो रही है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी आज बीमा कुंज कोलार स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर आयोजित जन औषधि दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )