राजस्व मंत्री श्री राजपूत 6 फरवरी से करेंगे संभाग स्तरीय समीक्षा

राजस्व मंत्री श्री राजपूत 6 फरवरी से करेंगे संभाग स्तरीय समीक्षा

भोपाल:- राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत बुधवार  6 फरवरी को सागर से राजस्व विभाग से संबंधित गतिविधियों की संभागीय समीक्षा शुरू करेंगे। समीक्षा के दौरान राज्य सरकार के वचन-पत्र में राजस्व विभाग से संबंधित बिन्दुओं के त्वरित क्रियान्वयन के बारे में भी विशेष रूप से चर्चा की जायेगी।

राजस्व मंत्री श्री  राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए राजधानी नहीं आना पड़े। वे अपने ग्राम, तहसील या जिला स्तर पर ही अपने कार्य करवा सकें। इसलिए राजस्व कार्यों के निराकरण की नियमित संभागीय समीक्षा की शुरूआत की जा रही है। राजस्व मंत्री ने बताया कि सभी संभागों में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बैठकों में नामांतरण, बँटवारा, सीमांकन आदि कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि नागरिकों की राजस्व दिक्कतों के शीघ्र समाधान की व्यवस्था लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजस्व अधिकारी,कर्मचारी का दायित्व तय कर उनसे कार्यों के निराकरण के संबंध में नियमित प्रतिवेदन भी माँगा जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )