कोरोना को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, एक क्षण की भी लापरवाही नहीं बरतनी।

कोरोना को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, एक क्षण की भी लापरवाही नहीं बरतनी।

भोपाल:-  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में भोपाल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना संक्रमण की आहट को सुनकर आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। भोपाल शहर के अलग-अलग मोहल्लों में एक दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से चिंतित मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य-योजना तैयार कर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि भोपाल सहित अन्य स्थानों पर जाकर वे नागरिकों को मास्क के उपयोग के लिए जागरूक करेंगे। सामाजिक संगठनों को भी जागरूकता अभियान से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि कोरोना के संबंधित आंकड़े मेरे समक्ष प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित रूप से रखें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना के उपचार से संबंधित सभी मशीनों की समीक्षा करें। इनका ट्रायल कर लें, बच्चों के वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसलटेंट, वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरण की जांच कर लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रोको टोको अभियान को गति दें, कोई भी आंकड़े छुपाए न जाएं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिला सीएमएचओ की बैठक आज ही लें। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आदि पर कोरोना टेस्ट की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर रेपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर आर टी पी सी आर टेस्ट की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान एक दिसंबर को प्रातः 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, विकासखण्ड, वार्ड और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को संबोधित करेंगें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन फेस मास्क के उपयोग और अन्य सावधानियों को अपनाएं, पूरी तरह सजग बने रहें तो संक्रमण का प्रसार नहीं होगा। प्रत्येक स्तर पर अलर्ट रहना आवश्यक है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )