अपराधियों में दहशत के लिए तुरंत निर्णय एवं कठोर दण्ड प्रक्रिया अपनाएं,  अधिकारी/ कर्मचारी अपना रवैया सुधारें:- मुख्यमंत्री

अपराधियों में दहशत के लिए तुरंत निर्णय एवं कठोर दण्ड प्रक्रिया अपनाएं, अधिकारी/ कर्मचारी अपना रवैया सुधारें:- मुख्यमंत्री

भोपाल:-  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में व्यथित करने वाली घटनाएँ हुई हैं ये सभी घटनाएँ बेटियों से संबंधित हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियों और महिलाओं से अन्याय पर मैं सख्त रहा हूँ। उन्होंने कहा कि ज्यादती करने, अमानवीय व्यवहार करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। यदि ऐसे कृत्य परिवार के सदस्य करते हैं तो भी उन्हें बख्शा नहीं जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।  महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही घटनाओं में रिकार्ड समय में कार्रवाई की जाए। फास्ट ट्रेक कोर्ट में प्रकरण चलें और दोषियों को दण्ड में देरी न हो। श्री चौहान ने कहा कि कानून-व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की जवाबदारी तय की जाये। अकर्मण्य, क्षमतारहित और काम नहीं कर पाने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपना रवैया सुधारें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )