
पीड़ित मानवता के चेहरे पर मुस्कान लाने में सामर्थ्य केवल चिकित्सक ही:- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
भोपाल:- राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि भारतीय संस्कृति की रोगों के उपचार से बेहतर उनकी रोकथाम की मान्यता, योग की संकल्पना और स्वच्छता की परम्पराओं ने महामारी के बचाव में बहुत मदद की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता के चेहरे पर मुस्कान लाने की सामर्थ्य केवल चिकित्सकों में ही है। वह ईश्वर का स्वरूप होते हैं। उन्होंने मानवता के समक्ष उपस्थित अभूतपूर्व संकट कोविड महामारी के दौरान चिकित्सको की सेवाओं और भारतीय मूल के प्रवासी चिकित्सकों द्वारा भारत को दी गयी चिकित्सा सहायता, सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। श्रीमती पटेल भारतीय मूल के चिकित्सकों के संगठन अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजन (आपी) के 39 वें सम्मेलन को आज लखनऊ राजभवन से वर्चुअली संबोधित कर रही थी। सम्मेलन में 500 से अधिक भारतीय मूल के चिकित्सक जुड़े थे।