सोशल वर्कर के रूप में काम करें अधिकारी:- विश्वास सारंग

सोशल वर्कर के रूप में काम करें अधिकारी:- विश्वास सारंग

भोपाल:- चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने कहा है कि भोपाल नगर निगम के हर जोन में 2-2 कोविड सहायता केन्द्र खोले जायेंगे। यह केन्द्र 23 अप्रैल से शुरू हो जायेंगे। इन केन्द्रों पर सामान्य कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन की आवश्यक दवाएँ उपलब्ध रहेगी। जिसकी तैयारियों के लिये  श्री सारंग ने भोपाल नगर निगम कार्यालय में नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दायित्व सौंपा। नगर निगम की गाड़ियाँ के जरिये इसकी जानकारी भी देंगी। हर केन्द्र के एक नोडल अधिकारी के साथ एक डॉक्टर की सेवाएँ ली जायेंगी। इन केन्द्रों पर लोगों को जाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से जन-प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के भी निर्देश दिये गये हैं। केन्द्र में आये गंभीर कोरोना पॉजिटिव मरीज को फीवर क्लीनिक और अन्य अस्पतालों के लिये लाइनअप किया जायेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )