घरेलू हिंसा के मामले में कड़ी से कड़ी सजा के प्रावधान किए जाएंगे:- मुख्यमंत्री

घरेलू हिंसा के मामले में कड़ी से कड़ी सजा के प्रावधान किए जाएंगे:- मुख्यमंत्री

भोपाल:-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस संबंध में वैधानिक प्रावधान किए जाएंगे। ऐसे अपराधों में सजा के वर्तमान प्रावधानों से अधिक सख्त सजा दिए जाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में आज मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि हाल ही में प्रदेश में दो घटनाओं में महिलाओं के हाथ काटे जाने के मामले सामने आए हैं। यह साधारण अपराध न होकर विश्वास की हत्या है। यह भयंकर अपराध है। जिसके साथ जन्म-जन्म का साथ निभाने की कसम खाई गई, उन पर हमला करने और जान लेने का प्रयास घृणित और अति निंदनीय है। यह व्यवहार मध्ययुगीन बर्बरता की तरह है। श्री चौहान ने कहा कि इस बारे में जन-जागरण अभियान भी चलना चाहिए। ऐसे अपराधियों को कठोरतम दंड मिले इसकी व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को इस तरह के अपराधों के अपराधियों की धरपकड़ कर कठोरतम दंड दिलवाने के निर्देश दिए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )