कलेक्टर ने दिए 13 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस।

कलेक्टर ने दिए 13 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस।

भिण्ड:-  कलेक्टर भिण्ड डॉ सतीष कुमार एस द्वारा 15 मार्च 2021 को हुई टीएल बैठक में 1 फरवरी से 15 मार्च की अवधि की समीक्षा में 50 से अधिक शिकायते तथा 20 प्रतिशत से कम संतुष्टपूर्ण निराकरण करने वाले 13 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब तीन दिवस में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जवाब प्रस्तुत नहीं करने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए संबंधित उत्तरदायी होंगे।
जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनमें एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण के कनिष्ठ यंत्री  मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक आपूर्ति अधिकारी भिण्ड-अटेर  अवधेश पाण्डेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद पूजा तोमर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लहार-रौन  अजय अष्ठाना, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव  सुनील मुदगल, सीएमओ भिण्ड  सुरेन्द्र शर्मा, सीएमओ गोहद  रामप्रकाश जगनेरिया, तहसीलदार लहार  नवीन भारद्वाज, तहसीलदार गोहद  रामजीलाल वर्मा, तहसीलदार रौन  रामनिवास धाकड, तहसीलदार भिण्ड  अशोक कुमार गोवडिया, सहायक यंत्री  सतेन्द्र सिंह भदौरिया एवं विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी फूप डॉ डीके शर्मा शामिल है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )