आधुनिक समाज के लिए अनूठी पहल , कलेक्ट्रेट में कराया गया चार जोड़ों का विवाह।

आधुनिक समाज के लिए अनूठी पहल , कलेक्ट्रेट में कराया गया चार जोड़ों का विवाह।

बालाघाट:-  कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत गत दिवस 25 अगस्त को चार जोड़ों का विवाह कराया गया है । विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने चारों जोड़ों का गवाहों के समक्ष विवाह करवाया और उन्हें विवाह प्रणाम पत्र प्रदान किया। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते हुए समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने व जात पात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है।
लालबर्रा तहसील के ग्राम नेवरगांव के निवासी 22 वर्षीय आमित कुमार जामरे 22वर्ष एवं तहसील लालबर्रा ग्राम रामजी टोला की निवासी 19 वर्षीय प्रियंका हरदे, तहसील खैरलांजी के ग्राम कचेखनी के प्रवीण मेंश्राम एवं खैरलांजी निवासी मनोरमा विश्वास, लालबर्रा तहसील के ग्राम नेवरगांव निवासी 30 वर्षीय मनोज पाटिल एवं किरनापुर तहसील के ग्राम पिपरझरी की निवासी 23 वर्षीय रता खंजरे तथा मंडला के गाजीपुर वार्ड नं.9 निवासी 32 वर्षीय अभिषेक खत्री एवं बालाघाट भरवेली वार्ड नं.19 की निवासी 26 वर्षीय उपासना ने विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
इस विवाह में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के म‍हाप्रबंधक श्री अखिल चौरसिया द्वारा मंत्रोच्‍चार कर विवाह सम्पन्न कराया गया। वर एवं वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया । विवाहित जोड़े इस विवाह से प्रसन्न थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )