
आठ अंग्रेजी शराब की दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबित।
बैतूल:- कलेक्टर राकेश सिंह के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उरांव ने आठ विदेशी मदिरा दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय की शिकायत सही पाये जाने पर उक्त मदिरा दुकानों का एक दिवस के लिए लाइसेंस निलंबित किया है। साथ ही प्रत्येक दुकान पर दस-दस हजार रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दुकानों पर उक्त कार्रवाई की गई है उनमें विदेशी मदिरा दुकान सारनी, दुनावा, शाहपुर, प्रभातपट्टन, बडोरा, पंखा, प्रताप वार्ड एवं विदेशी मदिरा दुकान आठनेर शामिल है।