नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्‍वों का निर्वहन समय पर करें – कलेक्‍टर

नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्‍वों का निर्वहन समय पर करें – कलेक्‍टर

अशोकनगर:-  लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्‍त नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्यो को सर्वोपरि मानकर निर्वाचन दायित्‍वों का निर्वहन पूर्ण सजगता एवं मनोयोग के साथ समय पर पूरा करें। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू शर्मा द्वारा सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्‍याय तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करे। साथ ही सोपे गए कार्यों को व्‍यवस्थित रूप से संपन्‍न कराएं। उन्‍होंने निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्‍न कराने में अपनी महती भूमिका का बखूबी निर्वहन करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन व्‍यवस्‍थाओं की तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं। उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन कर्तव्‍यों का निर्वहन पूर्ण सजगता एवं मनोयोग से करे। उन्‍होंने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सुगम मतदान हेतु मतदान केन्‍द्रों पर की जाने वाली व्‍यवस्‍थाओं छाया, पेयजल, विद्युत, शौचालय, रेम्‍प, मार्गों के दुरूस्तीकरण तथा मतदान केन्‍द्रों की अन्‍य मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की जाए। बैठक में स्‍वीप प्‍लान अंतर्गत  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संचालित गतिविधियां, डाक मतपत्र की व्‍यवस्‍था, मतदान दलों का प्रशिक्षण, पिंक बूथ, मतदान केन्‍द्रों पर कम्‍यूनिकेशन प्‍लान, एमसीएमसी तथा मीडिया सेंटर, निर्वाचन व्‍यय लेखा प्रशिक्षण, इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों की व्‍यवस्‍था  मतदान दलों को उपलब्‍ध कराने हेतु मेडिकल किट की व्‍यवस्‍था तथा सी-विजिल, 1950 हेल्‍प लाईन नम्‍बर सुगम पोर्टल  के बारे में समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए। बैठक नोडल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सौपे गए कार्यो की विस्‍तार से समीक्षा की गई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )