भरोसा प्राप्त नही किया जाता, उसे अपने कर्मों से, अपनी कर्तव्यनिष्ठा से, अपनी कार्यकुशलता से अर्जित किया जाता है:- कलेक्टर

भरोसा प्राप्त नही किया जाता, उसे अपने कर्मों से, अपनी कर्तव्यनिष्ठा से, अपनी कार्यकुशलता से अर्जित किया जाता है:- कलेक्टर

अनूपपुर:-  कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक आपदा का सामना करना है तो आपके योद्धाओं में जाँबाजों का होना जरूरी है। ये वे लोग होते हैं जो न केवल स्वयं विपदा की घड़ी में अपनी विलक्षण प्रतिभा से सेवाएँ प्रदान करते हैं, साथ ही इनके जज्बे से अन्य साथियों में ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे ही एक कोरोना योद्धा को अपने बीच पाकर जिला प्रशासन स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लैब टेक्निशन के पद में कार्यरत कोरोना योद्धा भाईलाल पटेल कोरोना से लड़ाई में दिन रात की सुध भूलकर पूरे उत्साह के साथ अपनी सेवाएँ जिला प्रशासन को प्रदान कर रहे हैं। कोरोना संदिग्ध के सैम्पल लेने का कार्य आपके द्वारा पूरी सावधानी अपनाकर बिना झिझक और डर के नियमित रूप से सम्पादित किया जा रहा है। आइसोलेशन वार्ड में पूर्व में रखे गए तीन संक्रमित जो अब स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं की देखरेख में भी आपके द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान कर सौंपें गए दायित्वों का विधिवत रूप से निष्पादन किया गया।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने भाईलाल पटेल के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा भरोसा प्राप्त नही किया जाता, उसे अपने कर्मों से, अपनी कर्तव्यनिष्ठा से, अपनी कार्यकुशलता से अर्जित किया जाता है। भाईलाल ने यह विश्वास अर्जित किया है। जिला प्रशासन को अपने कोरोना योद्धा भाईलाल पटेल पर गर्व है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )