SARI केसों को संदिग्ध कोविड-19 के केस की तरह ट्रीट करें:- आयुक्त स्वास्थ्य

SARI केसों को संदिग्ध कोविड-19 के केस की तरह ट्रीट करें:- आयुक्त स्वास्थ्य

ग्वालियर:-  आयुक्त स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि किसी भी क्षेत्र, खंड या जिले में कोविड-19 से संबंधित स्पाट की पहचान के लिए सीवियर एक्यूट रिस्पायरेटरी इन्फेक्शन (SARI) की सघन मानीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी SARI केसों को संदिग्ध कोविड-19 के केस की तरह ट्रीट करें और इनके उपचार की समुचित व्यवस्था करें।
SARI केस के भर्ती मरीजों के लिए रेग्यूलर कम्युनिकेशन हेतु एक टेक्निकल नोडल आफीसर की नियुक्ति की जाये, जो मेडिकल आफीसर हो। इनका नाम, मोबाइल नम्बर और पद का प्रचार-प्रसार करें। प्रोटोकॉल के हिसाब से प्रशिक्षित प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति करें, जो ओरो/नासो फेरिंजल सेम्पल ले सके। हास्पिटल स्तर पर SARI केसों की लिस्ट बनायें।
इस कार्य में डब्ल्यूएचओ मध्यप्रेदश की टीम तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। पहले इसे इंदौर और भोपाल जिले में शुरू किया जायेगा। इसके बाद निर्धारित समय-सीमा में सभी जिलों में शुरू किया जायेगा। जिला स्तर पर जिला निगरानी आफीसर SARI निगरानी कार्य के नोडल आफीसर होंगे। जिले की आईडीएसपी टीम प्रतिदिन SARI निगरानी का प्रतिवेदन देगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )