प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला संभालेगा कमान:- कलेक्टर

प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला संभालेगा कमान:- कलेक्टर

ग्वालियर:-  नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में किए जा रहे प्रयासों को और प्रभावी बनाने के लिये शहर में 25 इंसीडेंट कमाण्ड ऑफीसर बनाने के साथ-साथ डबरा, भितरवार, घाटीगांव एवं ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के लिये भी इंसीडेंट कमाण्ड ऑफीसर नियुक्त किए हैं। इनके साथ ही पुलिस अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी तथा चिकित्सकों को भी तैनात किया गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी इंसीडेंट कमाण्ड ऑफीसरों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपना ऑफिस स्थापित कर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सभी कार्रवाईयां अपने स्तर से करें। इसके लिये उनको सभी प्रकार की अनुमति प्रदान करने के साथ-साथ अधिकार भी प्रदान किए गए हैं। कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में भी उन्हें प्राप्त हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के लिये जवाबदेह होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )