आज आधी रात से पूरा देश लाॅकडाउन, 14 अप्रेल तक यानि 21दिन तक रहेगा:- नरेंद्र मोदी
दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए, आप को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए आज रात 12:00 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है देश के हर राज्य को हर केंद्र शासित प्रदेश को हर जिले हर गांव हर कसवे हर गली मोहल्ले को ब्लॉक डाउन किया जा रहा है। एक तरफ से कर्फ्यू ही है जनता कर्फ्यू से भी कुछ कदम आगे की बात जनता से फिर से जरा ज्यादा सख्त कोरोना महामारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए यह कदम अब बहुत आवश्यक है निश्चित तौर पर इन लोग उनकी आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी लेकिन एक एक भारतीय के जीवन को बचाना आपके जीवन को बचाना आपके परिवार को बचाना इस समय मेरी भारत सरकार की देश के हर राज्य सरकार की हर स्थानीय निकाय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है और मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप इस समय देश में जहां भी है वही रहे अभी के हालात को देखते हुए देश में लॉक डाउन 21 दिन का होगा 3 सप्ताह का होगा जब मैंने पिछली बार आपसे बात की थी तब मैंने आपसे कहा था कि मैं आपसे कुछ सप्ताह मांगने के लिए आया आने वाले 21 दिन हर नागरिक के लिए हर परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कोरोना वायरस की साइकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत कम है तो देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा।